महबूबा ने फिर किया बड़ा दावा, शेयर की भारतीय सेना की गाड़ी की तस्वीर

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बड़ा दावा करते हुए भारतीय सेना को घेरा है। दरअसल, महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि उन्हें एक बार फिर नजरबन्द कर लिया हुआ है। महबूबा के अनुसार, उनके खिलाफ यह कदम तब उठाया गया है, जब वह पुलवामा जाने की योजना बना रही थी। इसके साथ ही उन्होंने सेना की एक गाड़ी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

महबूबा मुफ्ती ने भारतीय सेना पर लगाए गंभीर आरोप

महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि सेना के जवानों ने पुलवामा के त्राल शहर में एक परिवार से मारपीट की और एक महिला सदस्य को जख्मी कर दिया। उन्होंने कहा कि वह बुधवार को परिवार से मिलने जाने वाली थीं। पीडीपी प्रमुख ने गुपकर रोड पर उनके आवास के मुख्य द्वार को कथित तौर पर अवरुद्ध कर रहे, सुरक्षाबलों के एक वाहन की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की।

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया कि त्राल गांव में जाने की कोशिश करने के लिए आज फिर से मुझे फिर से नजरबंद कर दिया गया। इस गांव में सेना ने मारपीट की। यह कश्मीर की असली तस्वीर है, गणमान्य व्यक्तियों को भारत सरकार द्वारा तोड़े मरोड़े और निर्देशित पिकनिक टूर के बजाय यह दिखाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष पद छोड़कर बड़ी मुसीबत में फंसे सिद्धू, हाईकमान ने लिया तगड़ा निर्णय

मुफ्ती ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि त्राल में यगवानी शिविर की सेना ने गत रात घरों को लूटा और एक परिवार की बेरहमी से पिटाई की। गंभीर चोटों के कारण एक बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह पहली बार नहीं है जब इस इलाके में, गांव के नागरिकों के साथ सेना ने मारपीट की है।