बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत स्वावलंबन पर वृहद आयोजन

बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में 17 अक्टूबर 2020 से लगातार मिशन शक्ति कार्यक्रम के श्रृंखलाबद्ध आयोजन किए जा रहे हैं। इस श्रृंखला में आज विद्यालय में जहां होप इनीशिएटिव संस्था ने स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रम रखा, वहीं इस विद्यालय की पूर्व छात्रा मणि टंडन ने महिलाओं के स्वावलंबन से संबंधित एक बहुत ही व्यवहारिक,  प्रेरक और उपयोगी  कार्यक्रम को रखकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम को एक नई दिशा दी।

इस श्रृंखला में आज आयोजित हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं और बालिकाओं को किस प्रकार से स्वावलंबी बनाया जाए, इसके प्रति जानकारी देने एवं छात्राओं को जागरूक करने के लिए मणि टंडन ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार से कोरोना महामारी के कठिन समय में उन्होंने कुछ आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को एकत्र करके घर में ही इस्तेमाल होने वाले बहुत सी रोजमर्रा में काम आने वाली शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य सामग्रियों को तैयार करके उनके समय का सदुपयोग करते हुए जीवन में सक्षम बनने का एक लक्ष्य बनाकर उनको स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया और आज वे सभी महिलाएँ अपनी मेहनत से न कि सिर्फ अपने को बल्कि परिवार एवं समाज को सक्षम, सशक्त एवं स्वावलंबी बनाते हुए औरों के लिए प्रेरणा बन रही हैं।

विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने भी छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा जहां चाह वहां राह। महिलाएं यदि ठान लें तो वो कुछ भी करके दिखा सकती हैं।

विद्यालय में आज ही आयोजित हुए दूसरे कार्यक्रम में होप इनिशिएटिव संस्था की  कार्यक्रम संयोजक आयुषी शुक्ला द्वारा आज बच्चों को किशोरावस्था में होने वाली समस्याओं तथा उसके निदान के बारे में जानकारी दी गई और उसके पश्चात कक्षा 11 की अनुपम कुमारी को लगातार कक्षा 10 और कक्षा 11 में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर सोलर लाइट लैंप प्रदान किया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ की गंगा-जमुनी संस्कृति आज भी पूरे विश्व में है मशहूर: रज़ा मुराद

इन दोनों कार्यक्रमों में विद्यालय की शिक्षिकाएं उमारानी यादव, सीमा आलोक वार्ष्णेय, शालिनी, पूनम यादव, उत्तरा, अनीता, माधवी, रागिनी, मंजुला, रितु उपस्थित थीं।