किसान आंदोलन और बढ़ी ठंड़ी से मंदा हुआ मंडी का कारोबार

हरिद्वार। कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है और किसान आंदोलन को भी तीन हफ्ते से अधिक समय होने जा रहा है। अब इसका असर देश की कृषि उत्पादन मंडियों में दिखाई देने लगा है। खबरों के मुताबिक किसान आंदोलन और कड़ाके की ठंड का असर कृषि उत्पादन मंडी समिति ज्वालापुर पर भी पड़ रहा है। किसान आंदोलन और बढ़ी ठंड़ी से मंदा हुआ मंडी का कारोबार।

शिक्षक की दिनदहाड़े मौत के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस पर बोल दिया हमला

किसान आंदोलन और बढ़ी ठंड़ी से मंदा हुआ मंडी का कारोबार

बीते एक सप्ताह के अंदर केवल मंडी में 60 फीसदी ही कारोबार हो पाया है। मंडी में सब्जियों की पर्याप्त मात्रा में आवक हो रही है, लेकिन खरीदारी बेहद कम है। ज्वालापुर मंडी में आढ़तियों की दुकानों पर भीड़भाड़ कम रही। सब्जी, फल आदि सामान की खरीदारी बिल्कुल कम हुई। ऐसा पिछले करीब एक सप्ताह से चल आ रहा है। इसके पीछे किसानों के आंदोलन मुख्य कारण है। कड़ाके की ठंड के कारण भी कारोबार पर विपरीत असर पड़ रहा है। पिछले दस दिन के अंदर सब्जियों के दामों में भी गिरावट आई है। किसान आंदोलन और बढ़ी ठंड़ी से मंदा हुआ मंडी का कारोबार।