कर्नाटक चुनाव प्रचार थमने के पहले ममता बनर्जी बोलीं- कृपया बीजेपी को वोट न दें, वो खतरनाक हैं

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को चुनाव प्रचार थमने से दो घंटे पहले कहा कर्नाटक के भाइयों और बहनों से मेरी एक ही अपील है कि कृपया स्थिरता और विकास के लिए मतदान करें। मैं अपील करती हूं कि कृपया बीजेपी को वोट न दें वे खतरनाक हैं।

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा मणिपुर जल रहा है। हम नहीं जानते कि गोलीबारी में कितने लोग मारे गए हैं। सरकार ने कोई आंकड़ा नहीं दिया। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा मैं इसमें राजनीति नहीं लाऊंगीलेकिन लोग जानना चाहती हैं कि मणिपुर में कितने लोग मरे हैं। उन्‍होंने कहा अगर यहां (पश्चिम बंगाल) कुछ होता है, तो वे केंद्रीय दल भेजते हैं और बहुत सारे स्पष्टीकरण देकर अपने फैसले का बचाव करते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में ‘द केरला स्टोरी’ हुई टैक्स फ्री, सीएम योगी मंत्रियों के साथ फिल्म देखने की बना रहे योजना

बता दें कर्नाटक‍ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान 10 मई को होने वाला है। बुधवार 10 मई को चुनाव होगा और 13 मई को वोटों की गिनती होगी और चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच मुख्‍य मुकाबला है। वहीं जनता दल इस चुनावी के मुकाबले में तीसरी पार्टी है।