तबलीगी जमात पर यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 271 जमातियों पर कसी नकेल

कोरोना संक्रमण बांटने वाले जमातियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, लखनऊ में शुक्रवार को पुलिस ने 271 जमातियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। तबलीगी जमात में शामिल होने वाले यह वही जमाती है, जिसके खिलाफ मार्च 2020 में एपिडेमिक एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। उस वक्त 2238 जमातियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। ये सभी जमाती दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे।

जमातियों ने पश्चिम यूपी में भी बरपाया था कहर

आपको बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन मकरज से आए जमातियों की वजह से यूपी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला था, जिसके चलते सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन जमातियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया था। इनमें से कई जमातियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी। कई जमातियों को क्‍वारंटाइन भी किया गया था।

यह भी पढ़ें: 9वें दौर की बैठक समाप्त, सुप्रीम कोर्ट की कमेटी को लेकर किसान नेता ने दिया बड़ा बयान

अगर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी जमाती कोरोना वायरस के बाहक बने थे, मेरठ जोन में 1541 जमाती तलाशने के बाद क्‍वारंटाइन किए थे। इनमें 180 जमाती विदेशी हैं। मेरठ में भी 381 जमातियों को पुलिस ने तलाशने के बाद क्वारंटाइन किया था। इनमें 20 विदेशी जमाती थे। पुलिस ने उनके क्‍वारंटाइन का समय पूरा होने के बाद 19 को अस्थाई जेल भेज दिया।