सुशांत सिंह मौत मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने सीबीआई से मांगा 5 महीनों का हिसाब

साल 2020 ने ऐसे तो बहुत झटके दिए है लेकिन जिस घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया वो सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की थी। 14 जून को बॉलीवुड एक्टर सुशांत ने अपने फ्लैट में फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।  इसके बाद उनकी मौत पर कई सवाल खड़े हुए और बहुत से लोग शक के घेरे में आये।  इसे लेकर कई गिरफ्तारियां भी हुई।  लेकिन अभी भी इस मामले में मौत की वजह का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है।  पहले मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी, लेकिन फिर सुप्रीम कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंप दी।  बीते 4 महीनों से इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है, लेकिन अभी तक किसी भी नतीजे पर पहुचने में असफल रही।  

महाराष्ट्र गृहमंत्री ने सीबीआई जांच को लेकर कही ये बात

अब इस मामले पर महाराष्ट्र गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सवाल उठाना शुरू कर दिए है।  अनिल देशमुख ने कहा कि मामले की जांच करते हुए 5 महीने से अधिक का समय हो गया लेकिन अब तक सीबीआई नहीं बता पाई कि सुशांत ने सुसाइड किया था या मर्डर हुआ था। अनिल ने कहा, ‘सुशांत केस में जांच शुरू हुए 5 महीने से अधिक का समय हो गया है लेकिन सीबीआई अभी तक खुलासा नहीं कर पाई कि सुशांत ने आत्महत्या की थी या उनका मर्डर हुआ था। मैं सीबीआई से रिक्वेस्ट करता हूं कि वो जल्द से जल्द मामले की जांच का खुलासा करे।’

परिवार वालों ने भी उठाये थे सीबीआई पर सवाल

इससे पहले भी सुशांत केस में सीबीआई की कार्रवाई पर कई सवाल उठे हैं। सुशांत के परिवार और वकील ने सीबीआई की ओर से हो रही देरी पर सवाल उठाए थे। परिवार का मानना है कि सीबीआई मामले में जानबूझकर देरी कर रही है। वहीं सीबीआई ने हर बार यही कहा है कि मामले की जांच अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें:राखी सावंत के पति ने बिग बॉस के घर को लेकर किया बड़ा खुलासा, आएगा नया ट्विस्ट

इस वजह से सीबीआई को सौंपी गई थी जांच

इसी साल 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फ्लैट पर सुसाइड कर लिया। मामले की शुरुआती जांच मुंबई पुलिस कर रही थी लेकिन घरवाले और फैंस इससे संतुष्ट नहीं थे। इसके बाद अगस्त के महीने की 19 तारीख को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी। वहीं मामले में ड्रग एंगल की जांच एनसीबी और पैसों के लेनदेन की जांच ईडी के हाथ में आ गई। एनसीबी ने कई गिरफ्तारियां भी कीं। हालांकि अभी तक कोई भी एजेंसी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।