प्रदेश से समाप्त हुआ माफिया राज, सपा-बसपा राज में गरीबों की हड़पी जाती थी जमीन : मुख्यमंत्री

लूकरगंज प्रधानमंत्री आवास योजना का भूमिपूजन करने के बाद विशाल जन सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा एवं बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि 2017 के पूर्व गरीबों, व्यापारियों की सम्पत्ति हड़प ली जाती थी। माफिया सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा कर लेते थे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयी और गरीबों, किसानाें के साथ सभी वर्ग के लोगों को सरकार का लाभ पहुंच रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा माफियाओं द्वारा जबरन कब्जा की गई जमीनों को मुक्त कराकर जीरो टालरेंस नीति के तहत गरीबों की जमीन वापस कराने के साथ ही सरकारी जमीनों पर शहरी गरीबों को आवास दिया जा रहा है। केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के पहले गरीब टकटकी लगाए रहता था, लेकिन पूर्व की सरकारों में कोई लाभ नहीं मिल पता था। वह पैसा गायब हो जाता था जो आज दीवारों से निकल रहा है।

श्री योगी ने कहा आज माफिया, अपराधी जेलों में है या फिर प्रदेश से बाहर चले गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसी योजनाएं शुरू किया जिससे प्रत्येक गरीब को आवास मिल रहा है। शौचालय, स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलने लगा। इसके पहले की सरकारों में क्या ऐसा नहीं हो सकता था। लेकिन पिछली सरकारों की सोच ऐसी नहीं थी। प्रदेश में 33 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध कराए गए है। प्रयागराज में सवा लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है। 50 हजार सामुदायिक शौचालय बनाये गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज में होने वाले कुम्भ 2013 एवं 2019 में अन्तर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। पूरे विश्व में दिव्य कुम्भ-भव्य कुम्भ की चर्चा हो रही है। जबकि 2013 में भगदड़, गन्दगी, मौतों का मंजर दिखाई दिया था। 2017 से पहले प्रदेश में दंगे होते थे। लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी है, उसके बाद से एक भी दंगा नहीं हुआ है। गंगा, जमुना एवं सरस्वती की इस पावन धरती पर प्रदेश के न्याय की राजधानी है। इसे ध्यान में रखते हुए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के नाम से नेशनल ला विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। कहा कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत जनपद के सभी प्रतिनिधियों के सहयोग से विकास, गरीबों, नौजवानों को सरकारी सुविधाओं से जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश के एक करोड़ छात्रों को स्मार्ट फोन एवं लैपटाप दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना काल में केन्द्र एवं राज्य सरकार के जन प्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और सरकारी कर्मचारी डाक्टर समेत समाजसेवी संगठन लगे रहे। लेकिन सपा, बसपा व कांग्रेस के नेता तो आम जनता में भय का माहौल पैदा करने का काम करने के साथ क्वारेंटाइन होकर घर में छुपे हुए थे। देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई वैक्सीन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उत्तर प्रदेश में 19 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने अपील किया कि जो लोग वैक्सनीन नहीं लगवाए हैं वह लगवा लें। कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, सावधान रहने की आवश्यकता है। बचाव ही सबसे बड़ा हथियार है। प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं कि अतिशीघ्र 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीनेशन मुक्त किया जाएगा।

प्रदेश की जनता ने सरकार बनाया तो अधिवक्ताओं, आंगनवाड़ी, डाक्टर, समेत अन्य कर्मचारियों को आवास बनाया जाएगा। अन्त में उन्होंने जनता से अपील किया कि दो गज की दूरी एवं बचाव अवश्य करें। इस मौके पर कैविनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी माफियाराज की चर्चा करते हुए सपा एवं बसपा पर तंज कसा। शहर पश्चिमी में माफियाओं से मुक्त कराई अन्य जमीनों पर भी आवास बनाये जाने की जानकारी दी।

अवैध सम्बंध के शक में पत्नी की हत्या कर पति फरार, मासूम बच्चों ने बयां की वारदात

फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल ने सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री के कार्यों की सराहना करते हुए प्रयागराज शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हुए विकास की बात की। जनसभा में भदोही के सांसद रमेश विन्द, फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल, फाफामऊ विधायक विक्रमाजीत मौर्य, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, विधायक नीलम करवरिया, मेयर अभिलाषा गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वी.के. सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, विधायक राजमणि कोल, यमुनापार जिलाध्यक्ष अजय भारतीय, गंगापार जिलाध्यक्ष अश्वनी द्विवेदी, भाजपा नेता चन्द्रकेश पाल समेत कई भाजपा नेता उपस्थित रहे।