लखनऊ ब्रेकिंग: प्रिंस मार्केट बिल्डिंग में चौथी मंजिल पर लगी भीषण आग, कोचिंग में पढ़ रहे कई बच्चे फंसे

हजरतगंज में प्रिंस कांप्लेक्स में चौथे तल पर गुरुवार सुबह एक दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस बीच पड़ोस में कोचिंग चल रही थी। धुआं चौथे तल समेत कई अन्य तलों में फैल गया।

लोगों ने दमकल को सूचना दी। हजरतगंज, इंदिरानगर, चौक और आलमबाग से दमकल कर्मी गाड़ियां लेकर पहुंचे। इस बीच बच्चों को स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों ने पीछे के रास्ते सुरक्षित निकाल लिया। दमकल कर्मियों ने करीब सात गाड़ियों की मदद से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर अफसर हजरतगंज ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। समय रहते आग कंट्रोल में कर ली गई है। आग संभवत: शार्ट सर्किट के कारण लगी है।

यह भी पढ़ें: सेंट्रल अकादमी में शुरू हुई आत्मरक्षा की पाठशाला

पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। टीम इन्वेस्टिगेशन कर रही है। आग पर कंट्रोल कर लिया गया है। शार्ट सर्किट से आग लगी है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची है।