दिल्ली के उपराज्यपाल बोले-राज निवास के रेनोवेशन पर 15 करोड़ के खर्च की बात गलत, मेरा आवास सभी के लिए खुला है

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने कहा कि है राज निवास आम लोगों के लिए खुला हुआ है और कोई भी आकर उसे देख सकता है। दरअसल, आम आदमी पार्टी का आरोप है कि राज निवास के रेनोवेशन (सौंदर्यीकरण) में 15 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। AAP के इस आरोप का उप राज्यपाल ने खंडन किया। उन्होंने एक न्यूज चैनल के साथ खास बातचीत में कहा कि इस तरह की कोई राशि खर्च नहीं हुई है। रेनोवेशन में 15 करोड़ रुपए के खर्च की बात कहना गलत है।

राज निवास सभी के लिए खुला-एलजी

एक न्यूज चैनल के ‘शीशमहल’ खुलासे पर एलजी ने सीधे तौर पर प्रतिक्रिया तो नहीं दी लेकिन उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल के आवास पर हुए रेनोवेशन से जुड़ी फाइलों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। एलजी ने कहा कि राजनिवास सभी के लिए खुला है। रविवार को वहां एक कार्यक्रम हुआ जिसमें सैकड़ों लोग शरीक हुए।लोगों ने जरूर देखा होगा कि वहां पर कैसा रेनोवेशन हुआ है। राज निवास में हुए काम को कोई भी आकर देख सकता है।

चैनल के खुलासे के बाद बैकफुट पर AAP

बता दें कि एक न्यूज चैनल ने अपने ‘ऑपरेशन शीशमहल’ में अरविंद केजरीवाल के बंगले को लेकर कई खुलासे किए हैं। चैनल ने बताया है कि केजरीवाल ने अपने बंगले को रेनोवेशन में करीब 45 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। यहां तक कि घर में लगे पर्दों की कीमत आठ लाख रुपए तक है। चैनल के खुलासों के बाद आम आदमी पार्टी और केजरीवाल बैकफुट पर हैं। AAP के नेताओं को जवाब देते नहीं बन रहा है।

यह भी पढ़ें: भारत सरकार ने 14 मैसेंजर ऐप पर लगाया बैन, आतंकी करते थे इस्तेमाल

कहां खर्च हुए 45 करोड़

केजरीवाल के शीशमहल को बनाने में जो 45 करोड़ रुपये लगाए गए, अब उसमें भी गड़बड़ियों के आरोप लगे हैं। क्यों लोगों के मन में संदेह आ रहा है कि 45 करोड़ कैसे खर्च किए जा सकते हैं। इसकी एक सीधी वजह तो ये है कि 8-8 लाख के पर्दे लगा दिए गए, 4-4 लाख की टॉयलेट सीट लगा दी गईं, 3-3 करोड़ के मार्बल लगा दिए गए। लेकिन हमने केजरीवाल के बंगले से जुड़े सरकारी डॉक्यूमेंट्स की जब और पड़ताल की तो ये भी पता चला कि एक्सट्रा कॉस्ट के नाम पर करोड़ों का पेमेंट बिल में एड किया गया।