लाबुशेन के शतक के आगे नाकाम रहे भारतीय गेंदबाज, फीका पड़ा पहले दिन का खेल

ब्रिसबन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट का पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। यह मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है। सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 87 ओवर खेले। 87 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 274 रन है। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक क्रीज पर टिम पेन (38*) और कैमरून ग्रीन (28*) मौजूद हैं।

लाबुशेन और वेड की साझेदारी ने संभाली कमान

मार्नस लाबुशेन के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को पांच विकेट पर 274 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो विकेट जल्दी ही  गंवा दिए, लेकिन इसके बाद मार्नस लाबुशेन ने पहले स्टीव स्मिथ और फिर मैथ्यू वेड के साथ मिलकर टीम को संभाला। वह 108 रन बनाकर आउट हुए।

वॉर्नर और हैरिस की नई सलामी जोड़ी भी ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलवाने में नाकाम रही और 17 के टीम स्कोर तक दोनों आउट हो गए। दरअसल वॉर्नर ने एक रन बनाया और सिराज का शिकार बने, जबकि पुकोव्स्की की जगह चुने गए हैरिस पांच रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हुए।

शुरुआती पारी में ही मेजबान टीम को लगे झटकें

लाबुशेन और स्मिथ की जोड़ी ने मुश्किल परिस्थितियों से टीम को निकाला और तीसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका स्मिथ के रूप में 87 के स्कोर पर लगा, जब वह 36 रन बनाकर डेब्यू कर रहे वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर पवेलियन लौट गए। दूसरे छोर से जमकर बल्लेबाजी कर रहे लाबुशेन ने शतक लगाया और वेड के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 113 रन जोड़े। 213 के टीम स्कोर तक वेड (45) और लाबुशेन (108) भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान पेन और ग्रीन ने टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया।

यह भी पढ़ें: 22 जनवरी से शनि इस राशि में करेंगे प्रवेश, जानिए आपकी राशि पर नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव

टेस्ट डेब्यू करने वाले नटराजन ने लिए सर्वाधिक विकेट

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले टी नटराजन ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने भी एक-एक विकेट झटका है। अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही भारतीय टीम में चार बदलाव करते हुए टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। दोनों टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे है। अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हरफनमौला रविंद्र जडेजा चोट के कारण नहीं खेल पा रहे हैं। सिडनी टेस्ट के नायक रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी भी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भी अंतिम एकादश में जगह मिली। चार मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है।