कंझावला कांड: अंजलि की मौत मामले में पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज, गृह मंत्रालय ने दिया बड़ा आदेश

नए साल पर अंजलि सिंह ( Anjali Singh) नामक युवती की स्कूटी की कार से टक्कर होने के बाद आरोपियों ने उसे लगभग 12 किलोमीटर तक सड़कों पर घसीटा, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। इस मामले में गृह मंत्रालय ने आदेश दिया है कि घटना के समय जो भी पीसीआर वैन उस क्षेत्र में तैनात थी, उन सभी में मौजूद पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित किया जाए।

बाहरी दिल्ली के कंझावला क्षेत्र में 20 साल की युवती की नए साल पर दर्दनाक मौत होने के बाद दिल्ली में महिला की सुरक्षा को लेकर तो सवाल उठ ही रहे हैं। साथ ही मामले में कई आरोपी भी पाए गए, जिनके खिलाफ एक-एक कर एक्शन लिया जा रहा है। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को दिल्ली कमिश्नर संजय अरोड़ा को उन सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है, जो घटना के वक्त वहां तैनात थे।

आपको बता दें घटना के वक्त उस पूरे क्षेत्र में 3 पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मियों और 2 पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी को अब निलंबित किया जाएगा। क्योंकि उनके वहां मौजूद होने के बावजूद शराब के नशे में धूत युवक कार में फंसी अंजलि को 12 किलोमीटर तक घसीटते रहे, ऐसे में कुछ लोगों ने भी इसकी शिकायत पुलिसवालों को की थी, लेकिन पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई नहीं की। इसी लापरवाही को देखते हुए दिल्ली कमिश्नर संजय अरोड़ा को एक्शन लेने के लिए कहा गया है।

गृह मंत्रालय ने इन सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने को कहा है और साथ ही डीसीपी को कारण बताओ नोटिस के लिए भी कहा है। अगर डीसीपी की लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। गृहमंत्रालय के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में कानून-व्यवस्था में सुधान करने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि सभी लोग खासतौर पर महिलाएं और बच्चे सुरक्षित रह सके।

मामले में अभी तक कौन हुए गिरफ्तार?

कंझावला मामले में अब तक दीपक खन्ना, मिथुन, अमित खन्ना, कृष्ण और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया गया, बाद में इन्हें बचाने के आरोप में दो और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें: धंसते जोशीमठ को एक और झटका, उत्तरकाशी में भूकंप आने से सहमे लोग

दोस्त निधि ने क्या बताया था?

स्कूटी से टक्कर के बाद लास्ट टाइम अंजलि के साथ उसकी दोस्त निधि भी स्कूटी पर बैठी थी। ऐसे में टक्कर होने के बाद अंजली कार में फंस गई। उसके बाद आरोपियों ने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन जब वह बाहर नहीं निकल पाई तो आरोपी उसे घसीटते हुए आगे ले गए। लेकिन इस पूरे मामले में सवाल यह भी उठता है कि आखिर कैसे निधि अपनी दोस्त अंजलि को टक्कर होने के बाद सड़क पर मरता छोड़ गई? वह चुपचाप घर क्यों निकल गई? कोई एक्शन क्यों नहीं लिया? या पुलिस को क्यों नहीं बताया? सवाल किए जाने पर निधि ने बताया कि हादसे के वक्त वह सड़क के दूसरी ओर जा गिरी, जिसके बाद वह काफी डर गई और सीधे अपने घर चली गई।