कंगना रनौत ने राम भक्तों को लेकर दिया बड़ा बयान, राक्षसों की कर दी बोलती बंद

कंगना रनौत से लोगों ने उनके कोविड निगेटिव होने का सबूत मांगा तो ‘पंगा गर्ल’ ने भी अपने स्टाइल में टेस्ट रिपोर्ट शेयर कर लोगों की बोलती बंद कर दी। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं कंगना ने खुद को ‘राम भक्त ‘ बताया और कोरोना रिपोर्ट मांगने वालों को ‘राक्षस’ बताते हुए रिपोर्ट शेयर की है।

कंगना रनौत ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘सभी राक्षस जो मेरी रिपोर्ट मांग रहे थे, क्योंकि वे जैसे हैं, उन्हें दुनिया वैसी ही दिखती है, उनके लिए ये रही रिपोर्ट…. ‘एक राम भक्त कभी झूठ नहीं बोलता’… श्री राम।’

दरअसल, कोरोना की इस दूसरी लहर में कंगना रनौत भी पॉजिटिव हो गई थीं। 8 मई को उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी। करीब 10 दिनों के बाद उन्होंने फैंस को बताया कि उन्होंने कोरोना को मात दे दी है।

अपने पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि उन्होंने कोरोना को कैसे हराया, इस पर बहुत कुछ कहना चाहती हैं, लेकिन नहीं कहेंगी। लेकिन इसके बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि कोरोना के दौरान उन्होंने क्या-क्या किया। इसी वीडियो देखने के बाद लोगों ने उनकी क्लास लगा दी थी और सबूत मांगने लगे थे, जिसके बाद उन्होंने उन अपनी टेस्ट रिपोर्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की।

यह भी पढ़ें: ताउते तूफ़ान ने छीनी राखी सावंत के सिर से छत, एक्ट्रेस ने सड़कों पर बयां किया दर्द

इस वीडियो में कंगना ने कहा, पिछली बार जब मैंने अनाउंस किया था तो कुछ लोग बहुत हर्ट हो गए थे, क्योंकि मैंने कहा था कि इस स्मॉल टाइम वायरस को हराते हैं। यहां कुछ आजादी ही नहीं है, कुछ निगेटिव लोगों का ग्रुप बहुत हावी रहता है। लेकिन मेरी बहन कहा कि इन लोगों का बस चले तो वो आपको सांस लेने से भी रोक देंगे। ऐसे लोगों को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए। इसलिए मैं आपके साथ अपने अनुभव शेयर करना चाहती हूं’।