जेपी नड्डा ने बताए पीएम गतिशक्ति के फायदे, कहा- बेहतर भविष्य के लिए साबित होगा मील का पत्थर

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नये भारत के निर्माण के लिये निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। भारत को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में #पीएमगतिशक्ति का शुभारंभ मोदी सरकार की प्रतिबद्धता तथा इस दिशा में सरकार के सुनियोजित प्रबंधन को दर्शाता है।

नड्डा ने ट्वीट कर बताए पीएम गतिशक्ति के फायदे

नड्डा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि 107 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट, #पीएमगतिशक्ति के माध्यम से बेहतर कनेक्टिविटी, बेहतर औद्योगिक विकास और बेहतर नागरिक सुविधाएं विकसित होंगी। रोजगार, महिला सशक्तिकरण, गरीबों, पिछड़ों, वंचितों और शोषितों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में ये मील का पत्थर साबित होगा।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में अल्पसंख्यकों की हत्या के मामले में एनआईए चलाया चाबुक, चार गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही पीएम गति शक्ति योजना का शुभारंभ किया है। उन्होंने इस साल 15 अगस्त को लाल किले से देश में रोजगार पैदा करने के मकसद से इस योजना को शुरू करने का ऐलान किया था। इस 100 करोड़ रुपये की गति शक्ति योजना से देश में लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे।