आईपीएल: नीलामी के बाद बदल गई केकेआर, टीम में हुई धुरंधर खिलाड़ियों की एंट्री

आईपीएल 2021 की नीलामी के बाद केकेआर की टीम बदल गई है और आगामी सीजन में वह खिताब की दावेदारी भी करते हुए नजर आ सकती है। बता दें कि 14 वें सीजन की नीलामी में केकेआर ने 8 खिलाड़ियों को खरीदकर खुद को मजबूत करने का काम किया। केकेआर की सबसे बड़ी खरीद बांग्लादेश ऑलराउंडर शाकिब अल हसन रहे जो अपने धांसू प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं।

केकेआर ने शाकिब अल हसन को 3.2 करोड़ में खरीदा। इसके अलावा दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ के साथ खरीदा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के बेन कटिंग पर 75 लाख की राशि के साथ दांव लगाया। भारत के करुण नायर को 50 लाख में खरीदा। वहीं वैभव अरोडा , शैल्डन जैक्सन और वेंकटेश अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ियों को 20 -20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा है।

इसके अलावा पवन नेग पर 50 लाख खर्च करके टीम में जोड़ा। केकेआर ने पिछले सीजन में ही अपना कप्तान बदल दिया था और टीम की अगुवाई दिनेश कार्तिक से लेकर इयोन मॉर्गन को सौंपी थी। आईपीएल 2021 के तहत भी केकेआर की टीम इयोन मॉर्गन के साथ उतर सकती है।

केकेआर ने लंबे वक्त से कोई खिताब नहीं जीता है हालांकि वह दो बार की चैंपियन है। केकेआर आईपीएल के आगामी सीजन में अगर धमाकेदार प्रदर्शन करती है तो खिताब की दावेदार हो सकती है। आईपीएल 14 सीजन  में फैंस की नजरें केकेआर पर रहने वाली हैं। पिछले सीजन के तहत केकेआर नॉकाउट राउंड नहीं हो पहुंच पाई थी और खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: 1971 युद्ध के 50 साल: सैनिकों को वीरता पुरस्कार से किया गया सम्मानित

कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम

इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रिसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, टिम सीफर्ट, शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, करुण नायर, वैभव अरोड़ा, शेल्डन जैक्सन, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी।