आईपीएल

आईपीएल 2020: टॉप फोर में जगह बनाने के लिए राजस्थान और हैदराबाद में होगी भिड़ंत

संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे आईपीएल का 13वां संस्करण अपना आधे से ज्यादा सफ़र तय कर चुकी है। इस आधे सफ़र के बाद अब टॉप फोर में आने की जद्दोजहद और तेज हो गई है। इसी जद्दोजहद के बीच 40वां मुकाबला कुछ ही समय बाद राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है।

आईपीएल के 7वें स्थान पर है हैदराबाद

आईपीएल के लिहाज से दोनों टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। पॉइंट टेबल में हैदराबाद छह अंकों के साथ जहां सातवें स्थान पर है। वहीँ, राजस्थान के आठ अंक है और वह छठे स्थान पर है। हालांकि अभी तक हैदराबाद ने 9 जबकि राजस्थान ने 10 मुकाबले खेले हैं।  

अगर आज होने वाले मैच की बात करें कि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। ये दोनों खिलाड़ी लगातार अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। इनके अलाव केन विलियमसन भी लय में चल रहे हैं।

इस आईपीएल टूर्नामेंट में राजस्थान भी कहीं पीछे नहीं है। टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। स्मिथ ने अभी तक 10 मैच में से सिर्फ 246 रन ही बना पाए हैं। स्मिथ के अलावा जॉस बटलर, बेन स्टोक्स और राहुल तेवतिया जैसे धुरंधर खिलाड़ी टीम में शामिल हैं। इसके अलावा टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों में अपनी प्रतिभा बिखेरने वाले संजू सैमसन भी किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उधेड़ने का माजदा रखते हैं।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के मंत्री की फिसली जुबान, लालू परिवार को लेकर कह गए ये बड़ी बात

अगर मौसम की बात करें तो दुबई में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम एकदम साफ रहेगा। लेकिन रोज की तरह भीषण गर्मी रहेगी। और इस मैदान पर ओस की अहम भूमिका रहेगी। जिससे टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला करेगी।

दुबई स्टेडियम का साइज काफी बड़ा है। और इस पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल सकती है।

राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन

स्टीवन स्मिथ, जोस बटलर, रियान पराग, रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी।

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन और बासिल थम्पी।