‘तांडव’ में हिन्दू देवताओं का अपमान…? भगवान शिव के अवतार में एक्टर ने दी गाली

हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तिग्मांशु धूलिया और सुनील ग्रोवर जैसे सितारों से सजी पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज ‘तांडव’ रिलीज हो गई है। इस वेब सीरीज को अली अब्बास जफर ने बनाया है और इसे अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है। लोगों ने सीरीज देखकर सोशल मीडिया पर अपने रिव्यूज देने शुरू कर दिए हैं। रिलीज होने के पहले दिन ही सीरीज पर विवादों का साया मंडराने लगा है।

सीरीज के एक सीन को लेकर कई लोगों ने अमेजन वेब सीरीज मेकर्स पर हिंदू देवताओं के अपमान करने का आरोप लगाया है। दरअसल एक सीन में बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब  रंगमंच करते हुए स्टेज पर भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं। इसी दौरान एक और शख्स स्टेज पर आ जाता है और पूरे मामले को JNU मामले से जोड़ देता है। इसी दौरान भगवान शिव के किरदार में खड़े एक्टर जीशान अय्यूब गाली देते हैं।

https://twitter.com/CNitii/status/1349935053355196417

यह भी पढ़ें: नेहा मलिक ने बिकिनी पहन समंदर में लगाई आग, तस्वीरें देख फैंस हुए घायल

बस इसी को लेकर फैंस में खासा गुस्सा है। इस सीन को लेकर फैंस की भावनाएं आहात हो रही है,  सोशल मीडिया पर लोग ‘तांडव’ सीरीज को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही ‘तांडव’ मेकर्स से माफी की मांग भी कर रहे हैं। यह विवादित क्लिप जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर अली अब्बास जफर के साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब को भी ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में लोग जानबूझकर हिंदुओं और हिंदू धर्म को टारगेट कर रहे हैं। बात करें सीरीज की तो यह सीरीज में सैफ और डिंपल के बीच की पारिवारिक राजनीतिक लड़ाई पर आधारित है। सीरीज में कई नामी सितारे हैं। इनमें डिनो मोरिया, गौहर खान, कुमुद मिश्रा और कृतिका कामरा शामिल हैं।