कंगना रनौत के कोरोना संक्रमित होते ही इंस्टाग्राम ने लिया एक्शन, उठाया कड़ा कदम

अब ये कहना अतिश्योक्ति न होगी कि विवाद और कंगना ये दोनों साथ-साथ ही चलते है। कंगना रनौत का विवादों से गहरा नाता है। अपनी बयानबाजी को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में छा जाती हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय रखना ये तो कंगना की पुरानी आदत है। लेकिन कभी-कभी अपनी इस बेबाकी की वजह से एक्ट्रेस को मुंह की भी खानी पड़ती है। हाल ही में बंगाल नतीजों के बाद बंगाल हिंसा पर कड़ी प्रतिक्रिया देने के चलते ट्विटर ने उनके अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया था। अब इंस्टाग्राम पर कंगना एक्टिव रहने लगीं। हाल ही में उन्होंने कोरोना को ललकारते हुए खुद के पॉजिटिव होने की खबर फैंस के साथ यहीं शेयर की थी। कंगना के उस पोस्ट को इंस्टाग्राम ने डिलीट कर दिया है। पोस्ट के डिलीट होने के बाद कंगना ने वहीं भड़ास निकाली है।

कंगना रनौत ने शनिवार (8 मई) को कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के साथ इसे मामूली फ्लू बताते हुए कहा था, ‘मुझे पता है मैं इसे खत्म कर दूंगी’। उनके इस पोस्ट पर विवाद हुआ तो इंस्टाग्राम ने ये कड़ा कदम उठाते हुए पोस्ट को डिलीट कर दिया। एक्ट्रेस ने अब अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने मन का बात को शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: भाई की मौत के बाद मस्ती करना निक्की तम्बोली को पड़ा भारी, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

कंगना ने लिखा, ‘इंस्टाग्राम ने मेरा एक पोस्ट डिलीट कर दिया है, जिसमें मैंने कोविड को खत्म कर देने की धमकी दी थी। किसी की भावनाएं आहत हो गईं। मतलब आतंकवादियों और कम्युनिस्टों से सहानुभूति रखने वाला तो सुना था ट्विटर पर, लेकिन कोविड फैन क्लब। कमाल है। इंस्टा पर दो दिन हुए हैं, लेकिन ऐसा लगता नहीं कि एक हफ्ते से ज्यादा टिक पाऊंगी।’