बिहार चुनाव: मतदान के दौरान हुई प्रत्याशी की मौत…चारो ओर पसरा मातम

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान जारी है। इस चरण में कुल 1204 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना था, लेकिन शनिवार को हो रहे मतदान के दौरान ही एक बड़ी घटना घटी है। दरअसल, इस मतदान के दौरान ही चुनाव में ताल थोक रहे एक प्रत्याशी की मौत की खबर सामने आई है। यह प्रत्याशी बिहार के बेनीपट्टी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहा था।

प्रत्याशी की मौत के बाद भी जारी है मतदान

मिली जानकारी के अनुसार, तीसरे चरण में हो रहे मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्‍याशी नीरज झा की शनिवार को मतदान के बीच मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे और पटना के एम्‍स में बीते सात दिनों से उनका इलाज चल रहा था। इसके अलावा उनको मधुमेह की भी शिकायत थी। हालांकि, प्रत्याशी की मौत के बाद भी इस विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया जारी है।

निर्दलीय प्रत्याशी की बीमारी के बारे में बताते हुए एम्‍स पटना के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि कोरोना के अलावा उन्‍हें मधुमेह भी था। डॉक्‍टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी लेकिन देररात इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: तीसरे चरण में मतदान जारी…राजनीतिक दिग्गजों ने लोगों को दिया ये सन्देश

आपको बता दें कि बिहार चुनाव के अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। 78 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 1204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।