दिल्ली में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या ने बढ़ाई उत्तर प्रदेश की चिंता

लखनऊ। नई दिल्ली में कोरोना के बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी तैयारियों को तेज कर दिया है। बता दें कि प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दर प्रदेश में घटी है। प्रदेश में अन्य राज्यों की तुलना में मृत्यु दर भी काफी कम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ा है। प्रारम्भ में प्रदेश में जहां 01 दिन में मात्र 72 टेस्ट किए गए थे। वहीं यह संख्या बढ़ाकर लगभग डेढ़ लाख से अधिक टेस्ट प्रतिदिन पहुंचायी गयी। पश्चिमी देशों के साथ-साथ देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण की दर घटने के उपरांत पुनः बढ़ी है। इस आशंका को देखते हुए ऐसी किसी भी परिस्थिति के लिए हमें तैयार रहना होगा।

यह भी पढ़ें: 11 दिसम्बर तक विवाह के 11 शुभ मुर्हूत, 05 माह से रुके थे मांगलिक कार्य

उत्तर प्रदेश को रहना होगा पर परिस्थिति से निपटने के लिये तैयार

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने अपेक्षा की कि चिकित्सकों को मरीजों के साथ आत्मीयता पूर्ण व्यवहार करना चाहिए। प्रत्येक सप्ताह के प्रथम और तीसरे शनिवार को मेडिकल कॉलेजों में एथिक्स पर कार्यशाला आयोजित किए जाने का निर्देश शासन स्तर पर दिया गया है। जिसे सभी मेडिकल कॉलेजों ने शासन की मंशा के अनुरूप आयोजित कराया है।

यह भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी कश्मीर घाटी, बेनकाब हुई आतंकियों की बड़ी साजिश

यह बात उन्होंने संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान मैरिड हास्टल के उद्घाटन के दौरान कही। इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह, राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा संदीप सिंह, सांसद मोहनलालगंज कौशल किशोर,  अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ रजनीश दुबे, निदेशक एसजीपीजीआई एमएस प्रो राधा कृष्ण धीमन एवं अन्य उपस्थित रहे।