प्रतापगढ़: तिल के तेल की आड़ में चल रहा था अवैध गांजा का धंधा, स्वाट टीम ने किया बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तिल के तेल की आड़ में अवैध गांजा बेचने का धंधा किया जा रहा था। दो आरोपितों को तीन कुंतल 30 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसकी कीमत लगभग साठ लाख रुपये है। गिरफ्तार करने वाली टीम को आईजी प्रयागराज ने पचास हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

बड़ी संख्या में गांजा बरामद

एसपी ने बताया कि तिल के तेल की आड़ में गांजा की तस्करी की जा रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अंतू थाना अंतर्गत किठावर क्षेत्र में एक डीसीएम ट्रक में भरी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए सीओ सिटी, स्वाट टीम व अंतू पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त ट्रक को जब्त कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मलकीत सिंह पुत्र स्वर्ण गुरुमुख सिंह, निवासी जमालपुर कॉलोनी, लुधियाना, पंजाब और मोनू कुमार पुत्र स्वदेशी, खोखा मार्केट, जमालपुर, लुधियाना हैं।

यह भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा को लेकर राकेश टिकैत ने फिर भरी हुंकार, सरकार को फिर दी चेतावनी

ट्रक की तलाशी लेने पर तिल के तेल की आड़ में रखा 3.30 कुंतल गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने ट्रक में सवार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज ने पुलिस टीम को पचास हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।