यूपी में कार-बाइक पर जातिवादी शब्द लिखे, तो सीज कर दिये जाएंगे वाहन

आपको जानकारी दे दें कि यूपी में सरकार का नया फरमान आया है जिसमें कार और बाइक पर जातिवादी शब्दों को लिखवाने वालों पर अब कार्रवाई होगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश में वाहनों पर अब ‘जातिवाद’ नहीं चल सकेगा। कानपुर परिवहन विभाग के अधिकारी ने इस तरह के आदेश जारी किये हैं। आरटीओ को निर्देश दिये गये हैं जिन वाहनों पर लोग जाति का नाम लिखते हैँ उनके खिलाफ तुरंत अभियान चलाकर उनको सीज करने की कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें: तय करें कि हम आगे से भारत में बने उत्पादों का इस्तेमाल करेंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

यूपी में कार-बाइक पर जातिवादी शब्द लिखे, तो सीज कर दिये जाएंगे वाहन

खबरों के मुताबिक परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों को सीज करने के आदेश प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से आए निर्देश पर जारी किए हैं। इसके पीछे महाराष्ट्र के शिक्षक हर्षल प्रभु का लिखा पत्र है, जिसमें उन्होंने यूपी में दौड़ते ‘जातिवादी’ वाहनों को सामाजिक ताने-बाने के लिए खतरा बताया था।

यह भी पढ़ें: ये दौलतें, ये तरक्कियां, सब तुम्हे मुबारक हों, हम तो मुसाफिर हैं, हमारा क्या है…

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कार-बाइक, बस-ट्रक ही नहीं ट्रैक्टर और ई-रिक्शा तक पर ‘ब्राह्मण’, ‘क्षत्रिय’, ‘जाट’, ‘यादव’, ‘मुगल’, ‘कुरेशी’ लिखा हुआ दिख जाता है। मुंबई के उपनगर कल्याण के रहने वाले शिक्षक हर्षल प्रभु ने प्रधानमंत्री का ध्यान इस तरफ दिलाया। यूपी में कार-बाइक पर जातिवादी शब्द लिखे, तो सीज कर दिये जाएंगे वाहन।

उन्होंने आईजीआरएस पर पीएम मोदी से शिकायत की। लिखा कि यूपी व कुछ अन्य राज्यों में वाहनों पर जाति लिखकर लोग गर्व महसूस करते हैं। इससे सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचता है। यह कानून के खिलाफ है।

यह भी पढ़ें: 70 देशों के 50,000 गीता प्रेमियों ने किया ऑनलाइन सस्वर गीता पाठ

भारत वैसे भी जाति आधारित अपराधों के प्रति संवेदनशील है। इस पर तुरंत रोक लगानी चाहिए। पीएमओ ने यह शिकायत यूपी सरकार को भेजी। इस पर अपर परिवहन आयुक्त मुकेश चंद्र ने ऐसे वाहनों के खिलाफ तुरंत अभियान चलाने का आदेश दिया है। उन्होंने सभी आरटीओ से कहा है कि ‘जाति’ चाहे वाहन पर लिखी हो या नंबर प्लेट पर, ऐसे वाहनों को तुरंत सीज करें।

वाहनों पर या नंबर प्लेट पर जातिसूचक शब्द नहीं लिखे जाने चाहिए। उल्लंघन पर वाहन सीज किया जाएगा। हमारी प्रवर्तन टीमों के मुताबिक औसतन हर बीसवें वाहन पर जाति लिखी पाई जाती है। मुख्यालय ने ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। कानपुर जोन के सभी आरटीओ को तुरंत कार्रवाई को कहा गया है। यूपी में कार-बाइक पर जातिवादी शब्द लिखे, तो सीज कर दिये जाएंगे वाहन।