अगर आप भी है बाल झड़ने की समस्या से परेशान, तो आयुर्वेद दिलाएगा निजात

आज कल बाल झड़ने की समस्यां होना आम बात हो गई है, 10 में से 8 लोगों का यही कहना होता है कि वे अपने बालों कि समस्यां से परेशान रहते है…बालों के झड़ने का सबसे बड़ा कारण होता है प्रदूषण और असंतुलित खान-पान का होना। लोग बालों की झड़ने की समस्या को लेकर बहुत से उपाये करते है लेकिन इसका सबसे अच्छा और लाभकारी उपाये है आयुर्वेद..आयुर्वेद में न केवल जड़ी-बूटियों के गुणों के बारे में बताया गया है बल्कि खान-पान और रहन-सहन के बारे में भी बहुत कुछ लिखा गया है। आज हम आपको आयुर्वेद के अनुसार बालों में तेल लगाने के फायदे और इसका सही समय बताएंगे।

बालों में नियमित रूप से तेल लगाने के फायदे

अक्सर हम अपनी तनाव और भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अपने बालों का ध्यान नहीं रख पाते है, जिससे बालों को जरुरी पोषण नहीं मिल पाता है। ‘चम्पी’ या सिर की मालिश की प्रथा पीढ़ियों से चलती आ रही है और हम में से बहुत सारे लोग बालों को धोने से पहले सिर की मालिश करते हैं। माना जाता है कि बालों में तेल लगाने से, बालों को समय से पहले सफ़ेद होने से रोका जा सकता है, इससे बालों की जड़ मजबूत होती है और प्रेशर पॉइंट्स पर मालिश करने से तनाव कम होता है।

आयुर्वेद के अनुसार तेल लगाने से जुड़ी खास बातों का रखें ध्यान

-आयुर्वेद के अनुसार सिरदर्द वात से जुड़ा होता है। इसलिए शाम 6 बजे बालों में तेल लगाना चाहिए। दिन का यह समय वात दूर करने के लिए बेहतर होता है।

-आप बालों में शैंपू करने से पहले भी हफ्ते में एक या दो बार तेल लगा सकते हैं। हालांकि बालों को धोने के बाद तेल लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे बालों में धूल और मिट्टी की समस्या हो सकती है।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 14: राखी ने राहुल महाजन के साथ पार की सारी हदें, तो भड़क उठे अली गोनी

-बालों में नियमित तेल लगाने से स्कैल्प में रुसी और खुजली की समस्या दूर हो जाती है। तेल में नीम की पत्तियां डालकर गर्म कर लें और नहाने से पहले इसे स्कैल्प में अच्छी तरह लगाएं। इसके बाद गुनगुने पानी से बालों को धो लें। रुसी की समस्या से पूरी तरह छुटकारा मिल जाएगा।

-रात में सोने से पहले अपने बालों और स्कैल्प में अच्छी तरह तेल लगाना चाहिए। अगली सुबह गुनगुने पानी से बालों को धो लेना चाहिए।

-रात में सोने से आधे घंटे पहले बालों में तेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करने से अच्छी नींद आती है।