गांव में घुसकर बंदूकधारियों ने लगा दिए लाशों के ढेर, कई लोगों को उतारा मौत के घाट

नाइजीरिया के जम्फरा प्रांत में उस वक्त हडकंप मच गया जब कुछ बंदूकधारियों ने गांव में घुसकर लाशों के ढेर लगा दिए। इस घटना में 20 ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी

इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद शेहू ने बुधवार को बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को बंदूकधारियों की खबर देने को लेकर तुंगर काना गांव में ग्रामीणों पर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह ग्रामीणों की जानकारी से सुरक्षा बलों के जवानों ने कई बंदूकधारियों को ढेर कर दिया था।

यह भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामले में आई राहत भरी खबर, पाकिस्तानी संसद में पारित हुआ ये बिल

मोहम्मद शेहू ने बताया कि बंदूकधारियों ने उनके खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों के चलते ग्रामीणों को निशाना बनाया है। सुरक्षाबलों ने बंदूकधारियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरु कर दिया है।