अफगानिस्तान: रक्षा मंत्री के घर में घुसे बंदूकधारी, धमाकों की आवाज से थर्रा उठा इलाका

अफगानिस्तान में तालिबान और अफगान सेना के बीच जारी युद्ध के बीच में काबुल में एक बड़ा धमाका हुआ है। यह धमाका देश के कार्यवाहक रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मद के काबुल स्थित घर के पास मंगलवार शाम को हुआ है। इसके अलावा रक्षा मंत्री के घर में घुसकर कुछ बंदूकधारियों ने फायरिंग भी की।

अफगानिस्तान में जारी है आतंकियों और सुरक्षाबलों के जंग

जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मद के काबुल स्थित घर के पास मंगलवार शाम धमाका हुआ है। रक्षा मंत्री के घर में बंदूकधारी घुस गए। वहां गोलीबारी व धमाके की आवाज सुनी गई। रात 11 बजे इलाके में धमाकों व गोलीबारी की आवाजें जारी थीं।

एक रिपोर्ट के अनुसार यह धमाका मंगलवार रात करीब आठ के आसपास बजे हुआ। इसके बाद इलाके से धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया। अफगान मीडिया ने ट्वीट कर खबर दी कि मंगलवार शाम यह धमाका कार बम हमला था।

उधर, अफगानिस्तान के कई शहरों में तालिबान व अफगान सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष जारी है। लश्करगढ़ में दोनों के बीच जंग जारी है, वहीं दक्षिण हेलमंड प्रांत में लड़ाई तेज हो गई है। इसी इलाके में अमेरिका ने मंगलवार सुबह हवाई बमबारी की थी।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति पर चला हाईकोर्ट का चाबुक, मिली सख्त चुनौती

बीते कुछ सप्ताहों में तालिबान ने देश के उत्तरपूर्वी प्रांत के तखर समेत कई शहरों पर कब्जा कर लिया है। देश भर की बात करें तो तालिबान का 223 जिलों पर नियंत्रण है। 116 में लड़ाई जारी है, जबकि 68 अफगान सरकार के नियंत्रण में है।