रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरी का शानदार मौका, यहां करें अप्लाई

रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 3 जनवरी 2023 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है।

कितने पद खाली

रेलवे भर्ती सेल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से दक्षिण पश्चिम रेलवे में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, डीजल मकैनिक, मशीनिस्ट और पेंटर सहित अप्रेंटिस के 1785 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को नियमानुसार स्टाइपेंड भी मिलेगा।

क्या होनी चाहिए योग्यता

अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है। ‌ हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल और अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए। ‌ साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है।

इतना देना होगा शुल्क

दक्षिण पश्चिम रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर 3 जनवरी से 2 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। ध्यान रहे कि तय समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ध्यान रखें यह बात

अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले पहले नोटिफिकेशन एक बार जरूर पढ़ लें। रेलवे अप्रेंटिस नोटिफिकेशन 2022 आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर उपलब्ध है।