गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा शिवराज का सुशासन, सड़क पर फैला कांग्रेस नेता का खून

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बीते मंगलवार की शाम को बड़ामलहरा में कांग्रेस के घुवारा ब्लॉक अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह परमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बीते दिन हुई हत्या के इस मामले को लेकर कांग्रेस में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। अपने नेता की मौत पर कांग्रेस ने सूबे की सत्तारूढ़ शिवराज सरकार की कानून व्यवस्था को हथियार बनाकर जमकर हमला बोला है।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर बयां किया दर्द

दरअसल, घुवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह परमार की बड़ामलहरा में मंगलवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अज्ञात आरोपित वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद इन्द्र प्रताप सिंह परमार को आनन-फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

इस मामले को लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर घटना पर दुख जताते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि छतरपुर जिले के घुवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या किये जाने की दुखद ख़बर प्राप्त हुई। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।

यह भी पढ़ें: संदिग्ध अवस्था में बीजेपी सांसद की मौत, आवास पर फंसे से लटकता मिला शव

कांग्रेस नेता ने अपने इस ट्वीट में आगे कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि तत्काल आरोपियों का पता लगाकर उनकी गिरफ़्तारी हो, उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक है, आज प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है, प्रदेश में हत्याएं, अपहरण, दुष्कर्म, लूट जैसी घटनाएँ रोज घटित हो रही है? जिम्मेदार बंगाल, असम में चुनाव प्रचार में जाकर प्रदेश में सुशासन की बड़ी- बड़ी डिंगे हाँक रहे है।