सोना खरीदने का सुनहरा मौका! और सस्ता हो गया गोल्ड, चांदी भी गिरी, ये हैं रेट

मजबूत डॉलर ने एक बार फिर बुलियन मार्केट को दबाव में ला दिया है. सोना-चांदी अपने कई महीनों के निचले स्तर पर आ गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चाल को देखते हुए घरेलू बाजार में भी दोनों ही धातुओं में गिरावट आई है. अगर एक बार रुपये पर नजर डाल लें तो शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 34 पैसे नीचे गिरकर 73.82 पर पहुंचा था. आज शुरुआती कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 0.13% फीसदी की गिरावट लेकर 45,928 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. वहीं चांदी आज 1 फीसदी गिर गई और 59,427 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

इस हफ्ते यूएस फेडरल रिजर्व बैंक की मीटिंग होनी है, जिसपर निवेशकों की नजर है. आज गोल्ड के इंटरनेशनल स्पॉट प्राइस में 0.1% की गिरावट आई थी और यह 1,752.66 डॉलर प्रति औंस तक थी. अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 11.04 पर MCX पर गोल्ड में 0.21 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 1750.50 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.14 फीसदी गिर गई थी और यह 22.34 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 46,310

995- 46,125

916- 42,420

750- 34,733

585- 27,091

सिल्वर 999- 61,131

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,639, 8 ग्राम पर 37,112, 10 ग्राम पर 46,390 और 100 ग्राम पर 4,63,900 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 45,390 पर बिक रहा है.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,550 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,690 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,390 और 24 कैरेट सोना 46,390 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 45,650 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,350 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43,550 और 24 कैरेट 47,510 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 59,300 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 59,300 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 63,500 रुपए प्रति किलो है.