पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा जार्ज एवरेस्ट हाउस : सतपाल महाराज

देहरादून। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज उत्तराखंड के पर्यटन केन्द्रों को नई दिशा देने को प्रयासरत है। इसी का प्रमाण मसूरी स्थित जार्ज एवरेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार भी है। सतपाल महाराज के प्रवक्ता निशीथ सकलानी ने  बताया है कि शीघ्र ही जार्ज एवरेस्ट हाउस नये स्वरूप में दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा।

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट जनरल सेक्रेटरी से अधिकृत व्यक्तियों की सूची देने का आग्रह

पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा जार्ज एवरेस्ट हाउस : सतपाल महाराज

सतपाल महाराज ने कहा कि जार्ज एवरेस्ट हाउस पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा। सकलानी के अनुसार मार्च तक जीर्णोद्धार का काम समाप्त होगा। इसके बाद जार्ज एवरेस्ट हाउस के नई सुविधाएं मिलेंगी तथा दर्शक वहां का आनंद उठा सकेंगे।

23 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से इसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। पिछले दिनों सतपाल महाराज ने जार्ज एवरेस्ट हाउस का निरीक्षण किया था। जीर्णोद्धार के बाद वहां की व्यवस्था पर्यटन विभाग संभालेगा।