मसाज वीडियो से लेकर ठग सुकेश की चिट्ठी तक, सत्येंद्र जैन के विवादों से केजरीवाल की मुसीबत बढ़ी?

चुनावी मौसम में अरविंद केजरीवाल अपने मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर घिरते जा रहे हैं. केजरीवाल इस वक्त गुजरात और दिल्ली एमसीडी चुनाव में जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाने में लगे हैं. वहीं सत्येंद्र जैन को लेकर बीजेपी उनको घेरने में लगी है. भ्रष्टाचार के आरोपों में तिहाड़ जेल में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का अब एक नया वीडियो वायरल हुआ है. नए वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जेल की कोठरी में सत्येंद्र जैन को वीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन जेल में बाहर का खाना मिल रहा है. इतना ही नहीं दावा है कि जेल में आप मंत्री का 8 किलो वजह भी बढ़ गया है.

जैन बोले- क्या मैं कसाब से बुरा हूं?

जेल में कथित मसाज कराने के वीडियो पर जैन ने NIA पर उनको बदनाम करने का आरोप लगाया है. ANI न्यूज एजेंसी के मुताबिक सत्येंद्र जैन ने NIA पर सूचना लीक करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें हर मिनट बदनाम किया जा रहा है. केजरीवाल के मंत्री ने कहा कि 26/11 के मुंबई हमले के अपराधी अजमल कसाब को भी एक स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनवाई मिली थी. क्या मैं उससे बुरा हूं. उन्होंने कहा कि ये लीक वीडियो उनके मुकदमे को प्रभावित करेगा.

सत्येंद्र जैन से जुड़े विवाद

केजरीवाल के मंत्री को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में इसी साल मई में गिरफ्तार किया था. उन पर कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन में संबंध होने का आरोप है. आरोप है कि हवाला रकम का इस्तेमाल उन्होंने जमीन की खरीदी के लिए किया था. अगस्त 2017 में सीबीआई ने जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया था. सत्येंद्र जैन को अभी तक कोर्ट से जमानत नहीं मिल सकी है.

तिहाड़ जेल में ही बंद देश का सबसे बड़ा ठग सुकेश चंद्रशेखर ने सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुकेश का दावा है कि उसने आप मंत्री को प्रोटेक्शन मनी के तौर पर 10 करोड़ रुपये दिए हैं. उसने आम आदमी पार्टी को 50 करोड़ रुपये देने का भी आरोप लगाया है. उसने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर ये सारे आरोप लगाए हैं. उसने अपने आरोपों की जांच कराने की बात कही है. उसने जैन के खिलाफ एक नहीं बल्कि तीन पत्र एलजी को लिखे हैं.

हाल ही में जेल में बंद सत्येंद्र जैन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सत्येंद्र जैन को कथित मसाज दी जा रही है. हालांकि आम आदमी पार्टी ने इसको इलाज बताया और कहा कि उनकी फिजियोथेरेपी चल रही थी. आप ने इस पर बीजेपी की ओर से गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है. हालांकि फिजियोथेरेपी एसोसिएशन की ओर से साफ कर दिया गया है कि ये फिजियोथेरेपी की प्रणाली नहीं है. वीडियो में मसाज की जा रही है.

ANI न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जेल में जैन की कथित मसाज करने वाला कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं, बल्कि जेल में ही रेप के आरोप में बंद एक कैदी है. दावा किया जा रहा है कि मसाज करने वाले शख्स का नाम रिंकू है और वो दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद है. उस पर पॉक्सो एक्ट की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 का आरोप है.

अब एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन को जेल में लजीज खाना परोसा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सत्येंद्र जैन अपने सेल में बड़े आराम से खाना खा रहे हैं. जबकि सत्येंद्र जैन की ओर से राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा गया है कि उन्होंने 6 महीने से अन्न का एक भी दाना नहीं खाया है.

यह भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन का नया वीड‍ियो: त‍िहाड़ जेल में सलाद खाते द‍िखे आप के मंत्री, 8 किलो वजन बढ़ने का दावा

केजरीवाल को घेरने में लगे विरोधी

सत्येंद्र जैन को कट्टर इमानदार बताने वाले अरविंद केजरीवाल अब घिरते जा रहे हैं. सत्येंद्र जैन को लेकर बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस भी हमलावर हो गई. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही केजरीवाल से सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया खुद को ईमानदारी के सर्टिफिकेट बांट रहे हैं पर असलियत में जनता कट्टर भ्रष्ट केजरीवाल की सच्चाई जान चुकी है.