कुल्लू और लाहौल स्पीकति में ताजा बर्फबारी, बढ़ गया ठंड का प्रकोप

कुल्लू। कुल्लू जिला में पिछले दो दिनों  से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी तथा निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है । कुछ समय पहले ऐसा लग रहा था कि सर्दी का मौसम समाप्त हो गया है लेकिन दो दिनों की बारिश ने ही फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है। 

कुल्लू और लाहौल स्पीकति में ताजा बर्फबारी, बढ़ गया ठंड का प्रकोप

कुल्लू और लाहौल स्पीकति में ताजा बर्फबारी, बढ़ गया ठंड का प्रकोप: बुधवार बीती रात मनाली के धुंधी में 10 इंच ताजा बर्फबारी हुई है। इसके अलावा प्राचीन लोकतंत्र गांव मलाणा में 6 इंच, बिजली महादेव और माहुटी नाग में 4 इंच ताजा बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात बाधित हुआ है । ऐसे में औट- लुहरी नेशनल हाईवे 305 पर जलोड़ी दर्रा में भारी बर्फबारी होने से वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई है। जिसके चलते कुल्लू जिला में बारिश बर्फबारी के बाद घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई।ऐसे में ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फ़बारी के बाद कई गांव में बिजली गुल हो गई। है। 

कुल्लू और लाहौल स्पीकति में ताजा बर्फबारी, बढ़ गया ठंड का प्रकोप: वहीं लाहुल स्पिति पुलिस विभाग की तरफ से अटल टनल रोहतांग और सिस्सू के बीच आवाजाही के लिए रोक लगा दी गई है। ऐसे में पुलिस विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी कर दी गई है। ताजा बर्फबारी होने के कारण सड़कों में फिसलन हो गई है। ऐसे में दूसरी तरफ हिमस्खलन गिरने की चेतावनी भी जारी कर दी गई है । जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने अटल टनल रोहतांग और सिस्सू के बीच आवाजाही पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

कुल्लू और लाहौल स्पीकति में ताजा बर्फबारी, बढ़ गया ठंड का प्रकोप: वहीं एसपी कुल्लू मानव वर्मा ने बताया कि लाहौल स्पीति में बुधवार से मौसम खराव है। ऐसे में अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल पर बर्फबारी हो रही है जिसके चलते सड़कों पर आवाजाही करना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी गई है उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में वाहनों को जाने के लिए प्रशासन की अनुमति लेनी जरूरी है।