आज से मुफ्त टीकाकरण महाअभियान, रोजाना लगेंगे 80-90 लाख डोज

कोरोना वायरस के खिलाफ आज से केंद्र सरकार पूरे देश में कोरोना का मुफ्त टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत केंद्र सरकार वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से 75 फीसदी वैक्सीन खरीदकर राज्यों को निःशुल्क देगी।

टीकाकरण अभियान की मुख्य बातें

केंद्र 75 फीसदी वैक्सीन खरीदकर राज्यों को देगी मुफ्त

महीने की शुरुआत में पीएम मोदी ने किया था ऐलान

अब राज्यों का एक भी पैसा नहीं होगा वैक्सीन पर खर्च

राज्यों के कोटे की 25 फीसदी वैक्सीन भी केंद्र सरकार खरीदेगी

प्राइवेट अस्पतालों का 25 फीसदी वैक्सीन का कोटा बरकरार रहेगा।

प्राइवेट अस्पतालों में प्रति डोज 150 रुपए सर्विस चार्ज लिया जायेगा

प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों की संख्या 30 हजार से अधिक करने की तैयारी

छेटे और मझले शहरों के प्राइवेट अस्पतालों में खोले जा रहे हैं वैक्सीनेशन कैंप

राज्य की आबादी, संक्रमण और वैक्सीनेशन की स्पीड के आधार पर दी जायेगी वैक्सीन

एक जुलाई से यूपी में लगेंगे 10 लाख डोज रोजाना

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि एक जुलाई से प्रदेश में प्रतिदिन 10 लाख वैक्सीन का डोज लगाया जायेगा।

यह भी पढ़ें: 130 बीवियों का शौहर और 203 बच्चों का बाप, मौत के बाद भी मौलाना की कई औलादों ने लिया जन्म

देश में रोजाना 80 से 90 लाख डोज

वहीं, केंद्र के आंकड़े के मुताबिक वर्तमान में औसतन 30 लाख टीके प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं। इस हिसाब से जून में 30 करोड़ डोज लगा दी जायेगी। इसके बाद सरकार के पास छह महीने यानी 180 दिन बचेंगे। इस दौरान हमें 150 से 160 करोड़ डोज लगानी होगी। उस हिसाब से प्रतिदिन का औसत करीब 80 से 90 लाख डोज का है।