जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला बोले- ‘भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं, ये अपने दिमाग से निकालिए, वो भी अल्लाह की तरफ से ही भेजे गए

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला गुरुवार (23 मार्च 2023) को पैंथर्स पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर उधमपुर पहुँचे। यहाँ उन्होंने कहा, “भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के भगवान नहीं हैं। ये अपने दिमाग से निकालिए। भगवान राम सबके भगवान हैं। फिर चाहे वो हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, अमरीकन हो या फिर रूसी हो। अल्लाह सिर्फ मुस्लिमों का रब नहीं है, वह सबका रब है।”

इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के एक बुजुर्ग प्रोफेसर (जिनकी कुछ समय पहले मृत्यु हो गई) का हवाला देते हुए कहा, “उन्होंने लिखा था कि लोगों को सही रास्ता दिखाने के लिए भगवान राम भी अल्लाह की तरफ से ही भेजे गए हैं।”

अब्दुल्ला ने बीजेपी का नाम लिए बिना उस पर निशाना साधते हुए आगे कहा, “ये जो आपके सामने आते हैं और कहते हैं कि वो ही राम के पुजारी है, ऐसा कहने वाले लोग बेवकूफ हैं। ये लोग राम को बेचना चाहते हैं। इन्हें राम से कोई मोहब्बत नहीं हैं। इन्हें हुकूमत से मोहब्बत है।”

राज्य में आगामी चुनावों के बारे में बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा, “मुझे लगता है कि जब जम्मू-कश्मीर में चुनावों की घोषणा होगी तो वे आम आदमी का ध्यान हटाने के लिए राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे।”

फारूक अब्दुल्ला का यह वीडियो सामने आने के बाद एक यूजर ने लिखा, “जो लोग राम मंदिर का विरोध करते थे आज राम का नाम जप रहे हैं। इससे ज्यादा और क्या चाहिए मोदी जी से।”

यह भी पढ़ें: देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन धर्म पर कटाक्ष करने वाले लोगों को लिया आड़े हाथ, बोले- भारत बनेगा हिन्दू राष्ट्र

एक और यूजर ने अब्दुल्ला को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राम जन्मभूमि पर बन रहा मंदिर जनता की धरोहर है। उनकी आस्था पर बुरी नजर मत डालो मियाँ।