खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व प्रमुख ने की इस आतंकी संगठन से मुलाकात, मीडिया रिपोर्ट में खुलासा

इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के पूर्व निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के नेतृत्व में एक पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने काबुल का दौरा किया और कथित तौर पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) आतंकवादी समूह के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

नहीं हुई आधिकारिक पुष्टि

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि दोनों ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स से पता चला है कि यह अफगानिस्तान में तालिबान शासन की ओर से पाकिस्तान और TTP के बीच किसी तरह के सौदे के लिए नए सिरे से जोर देने का हिस्सा था.

TTP से बातचीत के लिए पहुंचे काबुल

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने एक ट्वीट में अफगान पत्रकार बिल सरवरी के हवाले से कहा कि पेशावर आर्मी कोर कमांड के मौजूदा प्रमुख फैज हमीद अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ TTP के साथ बातचीत के लिए काबुल पहुंचे थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि अल-जजीरा के पत्रकार सुदाफ चौधरी ने भी जनरल फैज को काबुल के एक निजी होटल की लॉबी में देखा.

सीएम योगी के ट्वीट ने मचाई हलचल, क्या बदल जाएगा लखनऊ का भी नाम?

आतंकवादी हमलों में वृद्धि

ISI के प्रमुख के रूप में जनरल फैज ने अमेरिका और अफगान तालिबान के बीच एक सौदे की मध्यस्थता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. काबुल में उनकी कथित उपस्थिति अफगान तालिबान के साथ उनके घनिष्ठ संबंधों के चलते है. प्रतिबंधित TTP के साथ बातचीत हाल के महीनों में पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में वृद्धि की पृष्ठभूमि में हुई है.