प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वितरित किया खाद्यान्न

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जगजीतपुर वार्ड नंबर 57 व वार्ड नंबर 55 में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर कार्डधारकों को निशुल्क खाद्यान्न से भरे बैग वितरित किए गए। पार्षद मनोज प्रालिया ने जगजीतपुर वार्ड वासियों को राशन बांटा और कहा कि सरकार ने गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए कई योजना चलाई है, जिनका लाभ आम लोगों को मिल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की दौड़ में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार सरकार द्वार चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंच रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू की गयी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ चुनाव में भाजपा को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग का ख्याल रख रही है। उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को गैस सिलेंडर वितरित किए गए, जिससे महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार आया।

मुख्यमंत्री धामी ने धारचूला में भी लिया आपदा से हुए नुकसान का जायजा

इस अवसर पर संजय सिंह विपिन शर्मा कमल प्रधान नागेंद्र सुरेश आदि मौजूद रहे।