भाजपा के युवा नेता और समाजसेवी नीरज सिंह को एफआईए ने किया सम्मानित, कोरोनाकाल में अमेरिका से भारत के लिए ली थी मदद

भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं समाजसेवी नीरज सिंह आए दिन अपने उत्कृष्ट कार्यों एवं समाजसेवी भावना के कारण सम्मानित होते आ रहे हैं ! उनके इसी भावना के कारण एक बार फिर से एफआईए द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है!

आपको बता दें कि भाजपा नेता नीरज सिंह देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र एवं नोएडा विधायक पंकज सिंह के छोटे भाई हैं!

माइकल रोसेंथल (निदेशक अमेरिकी दूतावास नई दिल्ली) और अभिषेक सिंह (अध्यक्ष एफआईए) के नेतृत्व में फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन – यूएसए @FIANYNJNE प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा नेता नीरज सिंह को सम्मानित किया । यह सम्मान नीरज सिंह के उत्कृष्ट कार्यो के कारण उन्हें मिला है!

कोरोना काल मे 500 करोड़ के अमेरिकी चिकित्सा उपकरण को भारत मे लाने के प्रयास के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल ने नीरज सिंह की  सराहना की! नीरज सिंह को मिले इस सम्मान  को लेकर नीरज सिंह के समर्थकों में काफी खुशी दिखाई पड़ी!