नकली करेंसी चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में नकली करेंसी चलाने वाला गिरोह सक्रिय दिखाई दे रहा है। क्योंकि आजकल वैसे ही पर्यटक सीजन जोरों पर है तो ऐसे शातिर भी अपना धंधा चला रहे हैं। इसका खुलासा रविवार शाम सोलन जिले के तहत राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के बाद दिए गए नोटों के एक ही जैसे नम्बर होने के कारण हुआ। इस सम्बंध में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है , जिनसे पूछताछ की जा रही बताई गई है।

पुलिस को पेट्रोल पम्प से मिली जानकारी

जिले के तहत राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जाबली के समीप कोटी में स्थित चंदेल फिलिंग स्टेशन पर रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक कार नम्बर सीएच 03के-4066 में पेट्रोल डाला गया। जिसके बाद सेल्स मैन ने जब पैसों को चेक किया तो पांच सौ रुपए के दो नोटों पर एक ही जैसे नम्बर अंकित किये दिखे। जिस पर शक होने पर कार चालक को रुकने के लिए कहा गया , लेकिन वह मौके से फरार हो गए। जिसकी शिकायत पेट्रोल पंप के मैनेजर ने पुलिस में दर्ज करवाई और आरोपियों को परवाणू पुलिस ने टिम्बर ट्रेल चौक पर नाका लगाकर पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें: अफगानियों पर तालिबान के आतंकियों ने फिर बरपाया कहर, कर दी 43 लोगों की हत्या

पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने सोमवार को बताया कि कार सवार पांचों को हिरासत में लिया गया है। जिनकी पहचान गुरमीत सिंह, मन्दीप सिंह, सुखविन्द्र सिंह, अमनप्रीत सिंह और प्रदीप सिंह निवासी गांव बनूड, मोहाली, पंजाब बताया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जाली करेंसी अपने पास रखने और उसे उपयोग में लाने के जुर्म में धारा 489-बी, 489-सी, 34 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है ।