कार में अप्रत्याशित सदस्य को देख उड़े परिवार के होश, तुरंत मांगी मदद

आगरा में रहने वाला एक परिवार गुरूवार को उस वक्त स्तब्ध रह गया, जब गुरूवार को उन्हें अपनी कार में एक अप्रत्याशित मेहमान आराम करते दिखा। दरअसल, जब परिवार के सदस्य ने कार के बोनट को खोला तो अन्दर का नजारा देख उसके होश उड़ गए। अन्दर उसे एक चार फीट लंबे इंडियन रॉक पाइथन(अजगर) नजर आया, जिसे वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।

परिवार के सदस्य को कार के बोनट में अजगर

यहां एलआईसी कॉलोनी में रहने वाला एक परिवार अजगर को करीब से देखने के बाद हैरान रह गया। अजगर को हुंडई हैचबैक के बोनट की संकरी जगहों के बीच अटका हुआ देखा गया। परिवार ने तुरंत सहायता के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस टीम से संपर्क किया। इसके तुरंत बाद एक दो सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची और कार के बोनट से सांप को सावधानी से निकालने में कामयाब रही।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन में पड़ी फूट, कृषि कानूनों के समर्थन में एकत्रित होंगे हजारों किसान

वन्यजीव एसओएस को फोन करने वाले व्यक्ति गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा, हम अजगर को देखकर भयभीत हो गए थे। हम आश्चर्यचकित थे कि वह कार के ऐसे संकरे स्थान पर कैसे फंस गया है। हम वन्यजीव एसओटी टीम के आभारी हैं, जो तुरंत पहुंची और बचाव अभियान काफी कुशलता से चलाया।