उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने उत्तराखंड में बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत राज्य में अगले 6 महीने तक के लिए हड़ताल पर रोक लगा दी है। इसमे सरकार का कहना है कि चारधाम की यात्रा और मानसूनी सीजन को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। राज्य सरकार ने इससे संबंधित विशेष सूचना जारी की है।

वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि उत्तरखंड में चारधाम की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की जितनी भीड़ उमड़ रही है मंदिरों की क्षमता उससे कई अधिक है। जहां तीर्थयात्री अपनी यात्रा टालने की अपील दी है। डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि चारधाम यात्रा दीपावली तक चलती रहेगी।
तीर्थयात्री चाहे तो टाल सकते है अपनी यात्रा
डीजीपी ने बताया कि कई ऐसे भी श्रद्धालु है जो ये सोचते है कि चारधाम यात्रा सिर्फ मई-जून के महीने में ही चलती है। मैं उनसे ये कहना चाहता हूं कि यात्रा नवंबर के दूसरे सप्ताह तक जारी रहेगी। यानी यह यात्रा दिवाली तक चलती है। साथ ही उन्होनें ये भी बताया कि उत्तराखंड में मौसम के हिसाब से अक्टूबर का महीना काफी अच्छा रहता है। इसलिए चारधाम यात्रा पर श्रद्धालु असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा अभी टाल सकते है।
यह भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ में अब भू-माफ़ियों की आफत, कलेक्टर ने तैयार किया ‘बुलडोजर’ प्लान
डीजीपी ने श्रद्धालुओं से की अपील
मिली जानकीरी के अनुसार चारधाम की यात्रा में गर्मियों की छुट्टियों की वजह से इन दिनों कुछ ज्यादा ही भीड़ मड़ रही है। वहीं पहाड़ी इलाके में मानसून में बारिश के कारण विचित्र स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में बार-बार बिगड़ते मौसम को देखते हुए तीर्थयात्रियों को मौसम की अपडेट लेने के बाद ही निकलने की अपील की है जिससे की यात्रियों को रास्ते में किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine