पीएम मोदी-अमित शाह के खिलाफ पोस्ट कर बुरा फंसा दिल्ली पुलिस कांस्टेबल, चला विभागीय चाबुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट और किसान आंदोलन के पक्ष में पोस्ट करने वाले दिल्ली पुलिस कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया गया है। बर्खास्त कांस्टेबल मनीष मीणा है जो उत्तरी जिले के सब्जी मंडी थाने में तैनात था।

कांस्टेबल के खिलाफ की गई थी शिकायत

पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को नौ अक्टूबर को एक शिकायत मिली थी। जिसमे लिखा था की कांस्टेबल मनीष मीणा ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। वहीं किसान आंदोलन के पक्ष में भी लिखा है।

यह किया था पोस्ट

कांस्टेबल ने सोशल मीडिया पर किसानों के पक्ष में पोस्ट में लिखा था की किसान विरोधी पार्टियों को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। आंदोलन को कुचलने में असफल हो गए तो अब किसानों को कुचल रहे हैं, अरे भाइयों वो मंत्री हिस्ट्रीशीटर बताया गया है फिर तो गाड़ी चढ़ेगी ही। यह पोस्ट सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर पर की गई थी।

यह भी पढ़ें: गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली पुलिस ने हटाई बैरीकेडिंग, तो राकेश टिकैत ने सरकार को दी चेतावनी

जांच में आरोप सही पाए जाने पर किया बर्खास्त

मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त मामले की जांच उत्तरी जिले की एडिशनल डीसीपी अनीता रॉय को सौंपी गई। आरोप सही पाए जाने पर जांच के बाद 27 अक्टूबर को कांस्टेबल मनीष मीणा को बर्खास्त कर दिया गया।