अनुपम खेर बने दीनदयाल औषधि के ब्राण्ड एम्बेसडर, प्रचार-प्रसार में निभाएंगे अहम भूमिका

लखनऊ। देश की प्रमुख आयुर्वेदिक औषधि निर्माता कम्पनी, दीनदयाल औषधि ने बुलंदियों की छलांग भरने के लिए जाने-माने अभिनेता व समाजसेवी भी अनुपम खेर को अपना ब्राण्ड एम्बेसडर चुना है जो दीनदयाल प्रॉडक्ट्स और आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

दीनदयाल के पास औषधियों के अलावा कई अन्य उत्पाद

दीनदयाल, आयुर्वेद की दुनिया में दो सदी से भी ज्यादा पीढ़ी-दर-पीढ़ी का अनुभव रखने वाली ग्वालियर की एक प्रमुख कम्पनी है जिसके 600 से ज्यादा ओ.टी.सी., एफ.एम.जी.सी. व अन्य घरेलू उत्पाद हैं। दीनदयाल शास्त्रोक्त से लेकर घरेलू उपयोगी व अन्य दैनिक आवश्यक्ताओं को पूरा करने वाली लोकप्रिय उत्पाद की निर्माता है।

इस प्रॉडक्ट श्रृंखला में दीनदयाल के पास औषधियों के अतिरिक्त च्यवनप्राश, ठण्डाई, शर्बत, मुरब्बे, ज्यूस, मॉकटेल, मॉमलेट्स, हर्बल कैप्सूल आदि अनेकों उत्पाद हैं।

कोरोनाकाल में नागरिक स्वास्थ्य को अपने उत्पादों से सस्ता व सहज ईलाज उपलब्ध कराते हुए राष्ट्र को जबरदस्त सहयोग देने के बाद दीनदयाल ने कई अन्य आयुर्वेदिक, घरेलू आवश्यक्ताओं को पूरा करने का बीड़ा उठाया है।इसमें वह कई अभिनव उत्पाद ला रहे हैं, जैसे पूरे परिवार के लिए जरूरी, च्यवनप्राश रेंज, जो कि बच्चों से बड़ों और हैल्थ कॉन्शियस प्रौढ़ लोगों की न केवल ‘इम्यूनिटी बढ़ाएगी’ बल्कि उसका स्वाद भी हर किसी को पसंद आएगा। इसके अलावा दीनदयाल द्वारा कई अन्य परिष्कृत उत्पाद भी इस वर्ष बाजार में लॉन्च किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर शहर में आए कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आनन्दमोहन छापरवाल ने बताया कि कोरोनाकाल व अन्य बाधाओं से निकल दीनदयाल अब आयुर्वेद के क्षेत्र में गम्भीर व अपना उच्चतम स्थान पाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है और अब तो अनुपम खेर जैसे अद्वितीय सहयोगी दीनदयाल परिवार का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने नकार दी अवैध वसूली मामले में फंसे अनिल देशमुख की मांग, दी ख़ास सलाह

इस आयोजन में नगर के गणमान्य अतिथि व आयुर्वेद जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों के अलावा मुख्य अतिथि के रूप में नीलवजा चौधरी, संयुक्त पुलिस कमीशनर लखनऊ, शिवशंकर त्रिपाठी, पूर्व आयुष डायरेक्टर मंचासीन थे। इनके साथ ही डॉ. रविन्द्रपोरवालजी, प्रकाश चन्द्र सक्सैना (प्रधानाचार्य लखनऊआयुर्वेद कॉलेज) व वैद्यराज राज मदनमोहन सिंह आदि उपस्थित थे।