कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने परखा टिकट दावेदारों का दमखम

विधानसभा के प्रथम चरण के चुनावों के लिए कांग्रेस ने टिकट घोषित करने की कवायद तेज कर दी है। मंगलवार रात को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और वेस्ट यूपी प्रभारी धीरज गुर्जर ने टिकट के दावेदारों के दावों को परखा। वह अपनी रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को भेजेंगे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी धीरज गुर्जर ने मंगलवार शाम से मेरठ जनपद की हस्तिनापुर सुरक्षित, किठौर, सिवालखास, सरधना, मेरठ कैन्ट, मेरठ शहर और मेरठ दक्षिण विधानसभा सीटों से टिकट चाहने वाले नेताओं के दावों को परखा। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा के एक-एक दावेदार से बंद कमरे में बात की। इस दौरान उनके पार्टी में योगदान, पिछले लड़े चुनाव, विधानसभा के जातीय समीकरण, सहित अन्य मुद्दों पर भी बात की। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों से इन टिकट के दावेदारों का फीडबैक लिया।

यूनियन बैंक के सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से अचानक चली गोली, छह घायल

राष्ट्रीय सचिव ने जिलाध्यक्ष अवनीश काजला और शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी से एक-एक नाम पर विस्तार से चर्चा कर उमीदवारों के दावों की क्रॉस समीक्षा की। कांग्रेस की यह बैठक देर रात तक चलती रही। इस दौरान प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर, शहर विधानसभा के पर्यवेक्षक मदन मेघवाल, जिला प्रभारी अजित सिंह दोला, शहर प्रभारी नसीम खान आदि उपस्थित रहे। इस दौरान जय हिन्द-जय भारत पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया कश्यप, मुस्लिम धोबी समाज कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बाबू भारती, समाज सेवा पार्टी जानू भारती ने कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा की है।