कांग्रेस ने विशेष राज्य का दर्जा वापस ले लिया, अनुराग ठाकुर ने कहा- मोदी सरकार आई तो वापस मिला वो दर्जा

उना के गगरेट विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने केंद्र में भी ईमानदार सरकार दी, प्रदेश में भी ईमानदार सरकार दी। केंद्र में मोदी जी और प्रदेश में जयराम जी ने हर तरह की सुविधा देने का काम किया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम आजादी के 75 साल यानी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। हमारे पीएम के विजन और लोगों के सहयोग से नए युग का भारत बनेगा। आगे बढ़ने के लिए भारत को एकजुट होना चाहिए, विभाजित नहीं होना चाहिए।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले केंद्र और प्रदेश में कांग्रेस थी तो हिमाचल का विशेष राज्य का दर्ज़ा वापस ले लिया गया। जो हिमाचल को अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया था वो मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने वापस ले लिया। लेकिन मोदी जी की सरकार आई तो उन्होंने हिमाचल को वो दर्ज़ा वापस दिया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि अंग्रेजों की मानसिकता से मुक्ति दिलाने का काम पीएम मोदी ने किया है।

लखनऊ अग्निकांड के बाद ताजनगरी में तेल माफिया के होटल पर कार्रवाई, अग्निशमन विभाग ने कराया बंद

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पांच प्रणों से पूरे देश को लाभ मिलेगा. अंग्रेज भारत में राज करने आए थे लेकिन अंग्रेज शासकों की मानसिकता से मुक्ति पाने का काम पीएम मोदी ने किया है। अब एक नए संसद भवन का निर्माण करवाने का काम नए भारत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि नई सोच भारत को बहुत आगे ले जाने वाली है।