कांग्रेस के एक और दिग्गज ने छोड़ा हाथ का साथ, प्रियंका गांधी को ठहराया जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश में अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने की कवायद में जुटी कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दरअसल, यूपी कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता ने हाथ का साथ छोड़ दिया है। हम बात कर रहे हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ब्राम्हण महासभा के समन्वयक पंडित विनोद मिश्रा की, जिन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

दिग्गज नेता बताई इस्तीफे की वजह

कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने अपने बयान में इस्तीफा के लिए पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि यूपी कांग्रेस को पहले ही वामपंथी नेताओं को सौंप दिया गया है और अब वे सब कुछ प्रबंधित कर रहे हैं जो कि उस सदियों पुरानी पार्टी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है जो देश के स्वतंत्रता आंदोलन का प्रतीक था।

यह भी पढ़ें: किसानों के हक़ में उठी आवाज से गूंज उठा संसद भवन, आप सांसद ने किया हंगामा

विनोद मिश्रा ने अपने बयान में किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ने से भी इंकार किया है। उनका कहना है कि अब वह अपना सारा समय ब्राह्मण महासभा को मजबूत करने में लगाएंगे। आपको बता दें कि विनोद मिश्रा की गिनती यूपी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती है। वे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव रह चुके हैं और वह राज बब्बर के कार्यकाल में लखनऊ जिला के प्रभारी थे।