अपनी पूरी कैबिनेट के साथ सीएम योगी ने देखी ‘द केरला स्टोरी’, लखनऊ में की गई स्पेशल स्क्रीनिंग

फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का जादू सभी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। फैंस को जहां फिल्म पसंद आ रही है, वहीं कुछ लोग फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं, हालांकि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को बैन करने से मना कर दिया है। इसी बीच फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया है, जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश शामिल है। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पूरे कैबिनेट के साथ फिल्म का लुफ्त लिया है। फिल्म देखते हुए योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट की कुछ फोटोज भी सामने आई हैं।

लखनऊ में रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग

द केरला स्टोरी की स्पेशल स्क्रीनिंग लखनऊ के लोकभवन में रखी गई। जहां सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा उनका पूरा कैबिनेट मौजूद था। भवन में स्कूल की कुछ बच्चियां भी रही, जिन्होंने फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें सब के साथ भवन में द केरला स्टोरी फिलम देखना का अवसर मिला। फिल्म बहुत अच्छे विषय पर बनी है और हम कोशिश करेंगे कि पश्चिम बंगाल से फिल्म पर लगे बैन को जल्द से जल्द हटवां सकें। पश्चिम बंगाल के लोगों के सामने भी सच आना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी का आज गुजरात में बीतेगा दिन, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

द केरला स्टोरी की टीम से मिले थे सीएम योगी

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने द केरला स्टोरी की पूरी टीम के साथ मुलाकात की थी। एक्ट्रेस अदा शर्मा समेत फिल्म के मेकर्स भी सीएम योगी से मिलने के लिए पहुंचे थे। बता दें कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने एक हफ्ते में ही 81 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द से जल्द बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये है, जो फिल्म पहले ही निकाल चुकी है।