सीएम योगी ने दलितों और सुहेलदेव को लेकर दिया बड़ा बयान, तो बिफरा विपक्ष…कर दी बड़ी मांग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुहेलदेव और दलित वाले ट्वीट पर विपक्ष बिफर पड़ा है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी पर पलटवार किया है। इसके साथ ही उन्होंने सुहेलदेव का मंदिर बनवाने की मांग की।

योगी के ट्वीट के विरोध में राजभर ने दिया ट्वीट

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा कि सुहेलदेव राजभर के पराक्रम की ही देन थी कि कोई भी विदेशी आक्रांता 1034 ईसवी के बाद करीब 157 वर्षों तक भारत की सरजमीं पर पैर रखने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। अगर महाराजा सुहेलदेव राजभर से प्रेरणा लेते हैं तो पहले उनका पूरा नाम लीजिए और महाराजा सुहेलदेव राजभर का भव्य मंदिर अयोध्या और बहराइच में बनवाई जाए। उनके स्वर्णिम इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल कराया जाए ताकि लोग प्रेरणा ले सकें और उनके वंशजों को हिस्सेदारी सुनिश्चित कीजिए, अन्यथा झूठे वादे से ऐसे महापुरुषों के इतिहास को धूमिल मत कीजिए।

चुनाव में मुख्यमंत्री को याद आया दलित

वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता भाजपा और सपा दोनों अपनी सरकारों की कमियों को छिपाने के लिए नूरा कुश्ती कर रहे हैं। प्रदेश का जनमानस भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी की धर्मिक ध्रुवीकरण की गोलबंदी से गुमराह होने वाला नहीं। चुनाव के समय मुख्यमंत्री योगी दलितों को लेकर आदर्श की बातें कर रहे हैं लेकिन हाथरस की घटना ने पूरे देश को बता दिया है कि भाजपा सरकार दलितों की सबसे बड़ी विरोधी है। मुख्यमंत्री का जो जनविरोधी और दलित विरोधी चेहरा है, प्रदेश का जनमानस जान चुका है। अब चिकनी-चुपड़ी बातों से कुछ होने वाला नहीं है। प्रदेश का जनमानस भाजपा को हराने का मन बना चुका है।

यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी की तुलना राखी सावंत से करके बुरे फंसे विधानसभा अध्यक्ष, देनी पड़ी सफाई

मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर लिखा है कि यदि हिन्दू समाज महाराजा सुहेलदेव के पराक्रम से प्रेरणा लेता तो कोई विदेशी आक्रांता अयोध्या जी में श्रीराम मंदिर को क्षतिग्रस्त कर हिन्दू समाज को अपमानित करने का दुस्साहस नहीं कर पाता। इसके अलावा मुख्यमंत्री के कई अन्य ट्वीट भी किये।