बच्चों ने मनाया हिंदी दिवस, जाना स्थानीय सर्पाें की पहचान और उनसे बचाव के उपाय

प्राथमिक विद्यालय, ग्राम हासेमऊ में सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम चहक के अंर्तगत हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने कविता पाठ, कहानी पाठ और हिंदी भाषा के महत्व को रेखंकित करते हुए पोस्टर बनाए।

हिंदी दिवस को याद रखने के लिए बच्चों ने विद्यालय प्रांगण में तुलसी, एलोवेरा, अगेव आदि पौधे भी लगाए।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्थानीय तौर पर पाए जाने वाले सर्पाें की पहचान और उससे बचाव के उपायों पर आयोजित जागरूकता कार्यशाला ‘वर्कशाप ऑन स्नेक आईडेंटिफिकेशन’ रही जिसमें सभी बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया।

कार्यशाला के दौरान इंचार्ज प्रधान अध्यापिका पुष्पा वैष्णव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा ऋतु के दौरान सर्पों के देखे जाने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। अतः बच्चों को इनके प्रति जागरूक करके सर्पदंश की दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है।

कार्यशाला प्रशिक्षक विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्या व समाजसेवी शिवा सिंह ने सर्पाें के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे आस पास कई प्रकार के सर्प पाए जाते हैं जिनमे से कुछ ही प्राणघातक होते हैं। ज्यादातर सर्प जहरीले नहीं होते परंतु जबतक इनकी पुख्ता पहचान न हो इनसे दूर ही रहने में भलाई है। उन्होनें कहा कि घर में पाए जाने वाले चूहों और मेंढ़क इन सर्पों का आसान शिकार होते हैं और इनकी तलाश में ही यह घरों में आ जाते हैं। बच्चों को सांपों के बारे में बताते हुए शिवा सिंह ने कहा कि यदि सांप कहीं नजर आ जाए तो उससे जितनी दूर हो सके हट जाना चाहिए और घर के बडों को सूचित करना चाहिए। अंधेरी जगहों पर जाने से पहले रोशनी का इंतजाम कर लें और नंगे पैर तो कहीं भी न जाएं।

मुंबई इंडियंस ने महेला जयवर्धने और ज़हीर खान को सेंट्रल टीम में जगह दी

कार्यक्रम का संचालन इंचार्ज प्रधान अध्यापिका पुष्पा वैष्णव ने किया। इस अवसर पर शिक्षामित्र कटर सिंह और शिवदेवी सहित विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे।