मुख्यमंत्री ने किया प्रदेश की लोकभाषाओं की एकमात्र पत्रिका ‘कुमगढ़’ का विमोचन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में प्रदेश की गढ़वाली-कुमाउनी आदि लोक भाषाओं की एकमात्र मासिक पत्रिका कुमगढ़ के ताजा अक्टूबर अंक का विमोचन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुमगढ़ पत्रिका के प्रदेश की लोकभाषाओं को एकमंच पर लाने के प्रयास की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कुमगढ़ परिवार को अपनी शुभकामनाएं दीं। पत्रिका के संपादक दामोदर जोशी ‘देवांशु’ ने बताया कि कुमगढ़ पत्रिका विगत साढ़े सात वर्षों से सतत् रूप से हल्द्वानी से प्रकाशित हो रही है। यह प्रदेश की गढ़वाली-कुमाउंनी सहित सभी उत्तराखंडी भाषाओं और बोलियों के सम्यक विकास, संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समर्पित उत्तराखंड की एकमात्र पत्रिका है।

आर्यन खान ड्रग्स केस में गवाह ने किया बड़ा खुलासा, NCB ने आरोप को बताया बेबुनियाद

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रकाश गरजौला, डॉ. जगदीश चंद्र पंत, नितीश जोशी, समाजसेवी हरीश मनराल, भावना जोशी, कैलाश पांडेय आदि उपस्थित रहे।