अब रामायण और हनुमानजी पर आया छ्त्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का बयान, बजरंगबली की जय बोलने में हमें…

छ्त्तीसगढ़ की राजनीति में भगवान हनुमान को लेकर सियासत जोर पकड़ रही है। कभी बंजरगबली, तो हनुमान चालीसा तो कभी सुंदरकांड पाठ को लेकर कांग्रेस और बीजेपी लगातार एक-दूसरे से सवाल-जवाब कर रही है। इसी बीच सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर भगवान हनुमान को लेकर चल रहे बयानबाजी पर बीजेपी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बजरंग बली की जय बोलने में हमें कोई तकलीफ नहीं है। भाजपा ने कभी प्रदेश में रामायण कराई, कौशल्या माता का मंदिर बनवाया? हमने यहां रामायण कराई है।

सीएम ने कहा कि हम न केवल रामायण करवा रहे हैं बल्कि पूरे राज्य के रामायण समिति को सम्मान स्वरूप 5 हजार रुपए भी दे रहे हैं। ये दोनों को एक न करें। बजरंग बली हनुमान जी हमारे आराध्य है। मोदी जी 40% कमीशन, अडानी, अरुणाचल प्रदेश हिंसा आदि पर क्यों नहीं बोल रहे? बीजेपी करप्ट लोगों की पार्टी बन गई है, इसके बारे में बोले पीएम मोदी।

यह भी पढ़ें: ‘मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या की साजिश रच रही’, भाजपा पर कांग्रेस का बड़ा आरोप

बता दें बीते दिन नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा था कि बहुत सारे कांग्रेस नेता बीजेपी के संपर्क में हैं, विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही वे सभी बीजेपी का थामन थामेंगे। इस पर सीएम बघेल ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की चुटकी लेते हुए कहा कि वे पहले अपने नेताओं के संपर्क में रह लें। बस्तर में बैठक होती लेकिन वे ही गायब रहते हैं। बीजेपी के जितने भी पुराने नेता है, चाहे व रमन सिंह हो, धर्मलाल कौैशिक हो, या खुद नारायण चंदेल हो, सबको पीछे ढकेल दिया गया है।