सडकों पर नजर आया बच्चों की फीस का मामला, आम आदमी सेना ने छेड़ी मई मुहीम

देहरादून। उत्तराखंड की आम आदमी सेना ने मंगलवार को स्कूलों में बच्चों की फीस में कटौती की मांग को लेकर रोड मार्च किया। आम आदमी सेना के कार्यकर्ता गांधी पार्क से मार्च करते हुए गांधी पार्क पहुंचे।

आम आदमी सेना ने निकाला रोड मार्च

वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल के बाद रोजगार, नौकरी और व्यवसाय खत्म हो रहा है । लोग घर तक नहीं चला पा रहे। यह लोग बच्चों की फीस जमा कराने में असमर्थ हैं। इसलिए 50 फीसद फीम कम की जाए। सरकार स्कूलों को सब्सिडी दे, जिससे स्कूलों पर भी भार न पड़े।

यह भी पढ़ें: हड़ताल कर रहे बैंक कर्मियों के समर्थन में उतरे राहुल, मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

आम आदमी सेना की गुलिस्ता खानम और मनोज जिंदल मार्ककण्डेय ने सरकार को चेतावनी दी है कि मांगों पर ध्यान न देने पर अभिभावकों को साथ लेकर स्कूलों के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। रोड मार्च में जिला अध्यक्ष चेतना खत्री,  प्रवक्ता कोनिका, यूथ विंग अध्यक्ष नवीन रविन्द्र कोहली, नासरीन, चांदनी, नाजरीन आदि ने हिस्सा लिया।