बीजेपी ने जारी किया स्टिंग ऑपरेशन, कहा- शराब के खेल में सिसोदिया ने की मोटी कमाई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब नीति पर जारी सियासी घमासान आज नए पड़ाव पर जाते हुए दिखाई दे रहा है. आज इस मामले में बीजेपी की तरफ एक स्टिंग ऑपरेशन जारी कर आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया ने इस डील में पैसे कमाए.

उन्होंने आरोप लगाया कि 80 फीसदी का जो लाभ दिल्ली की जनता की जेब में जाना था, उसे निकाल कर मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने दलाली के माध्यम से अपनी जेब में डाल लिया. उन्होंने तंजात्मक लहजे में कहा कि इस घोटाले के जरिए सिसोदिया और केजरीवाल ने मोटी कमाई की.

हेमंत सोरेन ने कहा- आदिवासी को राष्ट्रपति बनाकर आदिवासी CM की सत्ता छीनने की हो रही कोशिश

बीजेपी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार शराब माफियाओं के 144 करोड़ रुपये माफ कर दिए. संबित पात्रा ने कहा कि आप सरकार ने नई आबकारी नीति में कमीशन बढ़ाया. इसके अनुसार, सारा कमीशन दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास गया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी है. आप ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया है.